![Bihar News: बिहार के कैमूर में ट्रांसजेंडर सिपाही और एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत, मामले की जांच कर रही पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/0a89882fd826a02d5008d07687d0b171_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar News: बिहार के कैमूर में ट्रांसजेंडर सिपाही और एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत, मामले की जांच कर रही पुलिस
ABP News
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना सुबह 9:30 बजे की है. ट्रांसजेंडर सिपाही की पहचान रचना कुमार के रूप में की गई है. वह कैमूर एसपी के गोपनीय में टेलीफोन ड्यूटी में तैनात थी.
कैमूरः भभुआ रोड स्टेशन के समीप सोमवार की सुबह 9 बजे ट्रेन से कटकर एक ट्रांसजेंडर सिपाही और उसके रिश्तेदार की मौत हो गई. मृतकों में एक रचना कुमारी जो पुलिस की जवान है और दूसरी रूपा कुमारी है. रचना कुमारी कैमूर एसपी के गोपनीय में टेलीफोन ड्यूटी में सिपाही के पद पर तैनात थी. घटनास्थल पर मृतका का बैग और जैकेट पड़ा हुआ था. घटनास्थल पर मोहनिया के डीएसपी फैज अहमद खान, आरपीएफ और जीआरपी की टीम भी पहुंची.
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना सुबह 9:30 बजे की है. मौके पर पहुंचे मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया दो महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना मिली थी. मृतकों में एक रचना कुमारी थी जो पुलिस की जवान थी. वहीं दूसरी महिला की पहचान रूपा कुमारी के रूप में की गई है. दोनों आपस में रिश्तेदार थीं. घटना के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल इस में मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.