Bihar News: बांका में स्नान के दौरान तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, मुहर्रम के बीच गांव में मातम
ABP News
मुहर्रम को लेकर महथुडीह गांव के लोग मस्जिद से निशान लेकर खानगाह की ओर जा रहे थे. निशान में शामिल कुछ बच्चे रास्ते में तालाब में नहाने लगे थे जिसमें से दो गहरी खाई में चले गए. इसकी वजह से दोनों डूब गए.
बांका: शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के महथूडीह गांव से सटे बेलारी तालाब में स्नान के दौरान दो बच्चों की डूबने से शुक्रवार को मौत हो गई. मुहर्रम के बीच गांव में मातम पसर गया. बच्चों की पहचान महथुडीह गांव के मो. सरफराज आलम के पुत्र मो. डब्लू (12 वर्ष) और दूसरा मो. रुस्तम के पुत्र मो. जीशान रजा (13 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों बच्चे उर्दू मध्य विद्यालय बेलारी के छात्र थे. जानकारी के अनुसार, शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र की चुटिया बेलारी पंचायत के महथुडीह गांव में सभी ग्रामीण मुहर्रम के जश्न में थे. इसी क्रम में ग्रामीण महथुडीह मस्जिद से निशान निकालकर खानगाह की ओर जा रहे थे जिसमें काफी संख्या में बच्चे भी शामिल थे. वहीं, रास्ते में बेलारी-शंभूगंज सड़क के किनारे स्थित तालाब में कुछ बच्चे स्नान करने लगे. इसी दौरान दो बच्चे गहरी खाई में चले गए. दोनों को डूबता देख अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर लोग दौड़कर पहुंचे और बच्चों को निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.More Related News