
Bihar News: बांका में खनन विभाग के पदाधिकारियों को बालू माफिया ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वाहन भी क्षतिग्रस्त
ABP News
खनन विभाग की टीम विभागीय पदाधिकारी और सुरक्षा बलों के साथ बुधवार को नियमित गश्ती पर निकली थी. उन्हें देखकर बालू माफिया उनकी गाड़ी रोक कर उलझ गए फिर मारपीट शुरू कर दी.
बांका: जिले में अवैध तरीके से बालू का धंधा करने के खिलाफ कार्रवाई को लेकर गई खनन विभाग के पदाधिकारियों और पुलिस पर बालू माफिया ने बुधवार को हमला कर दिया. बालू माफिया और उनके गुर्गों ने खनन अधिकारी और पुलिस बल के जवानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना के बाद बांका के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. खनन विभाग की टीम विभागीय पदाधिकारी और सुरक्षा बलों के साथ बुधवार को नियमित गश्ती पर निकली थी. इस दौरान भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर पुनसिया बाजार के निकट बाराहाट-रजौन थाना की सीमा पर टीम ने एक बालू लदे ट्रक को पकड़ा. इसके बाद मिली सूचना के आधार पर टीम बालू के अवैध धंधे की तह तक जाने के लिए बाराहाट प्रखंड के मिर्जापुर गांव की ओर बढ़ी. इस दौरान एक बालू लोड ट्रैक्टर उसी रास्ते से गुजर रहा था और उसे खनन विभाग की टीम की भनक लग गई. खनन विभाग की टीम को देखते ही चालक ट्रैक्टर को सड़क किनारे रोककर भागने लगा.More Related News