
Bihar News: बक्सर में मोतियाबिंद से पीड़ित 500 लोगों का मुफ्त में होगा ऑपरेशन, मरीजों की पहचान के लिए लगाया गया शिविर
ABP News
कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान जेडीयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जो अपने लिए जियेगा उसे समाज कभी याद नहीं रखेगा. दूसरे के लिए जीने वालों को दुनिया याद रखती है.
बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव में गुरुवार को मोतियाबिंद नेत्र जांच शिविर लगाया गया. रोटरी जगदीश आई हॉस्पिटल के नेत्र रोग विभाग के डॉक्टरों की टीम ने शिविर में आए लोगों की जांच की. शिविर में 500 मरीजों की जांच की गई. अस्पताल के चेयरमैन प्रदीप जायसवाल ने बताया कि जांच के दौरान 150 लोगों को सफेद मोतियाबिंद पाई गई. 25 नवंबर तक मुफ्त जांच चलता रहेगा. वहीं, 28 नवंबर को अस्पताल में सभी का मुफ्त में ऑपरेशन किया जाएगा. अस्पताल द्वारा 500 मोतिबिंद के पीड़ित मरीजों का 28 नवंबर को ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है.
जेडीयू नेता ने किया उद्घायन
More Related News