
Bihar News: पार्टी मीटिंग के दौरान आपस में भिड़े जेडीयू कार्यकर्ता, जमकर की मारपीट और गाली-गलौज
ABP News
किसान मोर्चा के जिला संयोजक ने बताया कि वर्तमान जिलाध्यक्ष के पक्ष में और विपक्ष में प्रस्ताव लिए जा रहे थे. एलबी सिंह द्वारा फॉर्मेट दिया जा रहा था ताकि पार्टी के लोग अपनी बातों को रख सकें.
औरंगाबाद: जिला जेडीयू का अंतर्कलह एक बार फिर उभरकर उस वक्त सामने आ गया, जब भंग हो चुकी जिला कार्यकारिणी को पुनर्गठित करने के लिए पार्टी के चुनिंदा कार्यकर्ताओं से एक फॉर्मेट पर उनका मंतव्य लिया जा रहा था. इस दौरान जिला संगठन प्रभारी एलबी सिंह मुर्दाबाद के नारे लगे. सर्किट हाउस में चल रही इस बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष और वर्तमान जिलाध्यक्ष के समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई.
आपस में उलझ गए कार्यकर्ता मामला इस हद तक बढ़ा कि जिला प्रशासन को इसमें दखल देना पड़ा और बलपूर्वक सबों को सर्किट हाउस से बाहर निकालना पड़ा. औरंगाबाद जिला के जेडीयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने बताया कि जिला प्रभारी डॉ.एलबी सिंह की अगुआई में यह बैठक चल रही थी. इस बैठक में एक पक्ष से लगभग ढाई सौ की संख्या में वैसे लोग बुलाये गए थे, जिनका जेडीयू से आज तक कोई सरोकार ही नहीं रहा है. ऐसे में बैठक में शामिल अन्य लोग आक्रोशित हो गए और आपस में उलझ गए.