Bihar News: पहले प्यार हुआ फिर प्रेमिका से शादी की, पिता बनने के बाद 'हरकत' ने पहुंचा दिया जेल, जानें मामला
ABP News
युवक आरा शहर के गोढ़ना रोड में अपनी पत्नी और तीन माह के बच्चे के साथ किराए के मकान में रहता था. पत्नी के डिलीवरी के समय उसने लगभग 50 हजार रुपये कर्ज लिए थे. इसे ही चुकाने के लिए उसने रंगदारी मांगी थी.
आराः जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने बुधवार को एक शख्स की गिरफ्तारी के साथ ही इसका खुलासा कर दिया है. 30 जनवरी को आरा के प्रतिष्ठित व्यवसायी अरुण कुमार जैन के पोते आतिशय जैन के मोबाइल पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी नहीं देने पर तीन दिन के अंदर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी. इस मामले में आरोपी को अनूप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी झारखंड के पलामू जिले के मोदिनी नगर थाना क्षेत्र के रजडेरवां गांव निवासी कुंजबिहारी चौधरी का 21 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार है. वो मोबाइल दुकान में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है. उसने कस्टमर के मोबाइल और सिम से फोन कर रंगदारी मांगी थी. इसके बाद व्यवसायी ने आरा नगर थाना में रंगदारी मांगे जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी.