
Bihar News: पत्नी से झगड़े के बाद टूटा पति का दिल, कमरा बंद कर लगा ली फांसी, फिर...
ABP News
घरवालों की मानें तो अमन अपनी पत्नी से काफी प्यार करता है. ऐसे में झगड़े के दौरान पम्मी की ओर से कही गई बातें उसे चुभ गई, जिससे नाराज होकर उसने जान दे देनी चाही.
बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में शख्स ने पत्नी से झगड़े के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन उसकी किस्मत अच्छी रही और वो बच गया. हालांकि, फंदे पर झूलने की वजह से वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. ऐसे में उसे इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बानूछापर मोहल्ले की है. बता दें कि 22 वर्षीय युवक को घायल अवस्था में पहले जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी हालत चिंताजनक थी, इसलिए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया.
शोर सुनकर पहुंचे घरवाले
More Related News