Bihar News: पत्नी को गैर मर्द के साथ देखा तो आपा खो बैठा पति, ‘आशिक’ की हत्या कर बहियार में फेंका शव
ABP News
मृतक की पहचान नवटोलिया-मैनमा गांव के श्याम साह के पुत्र ललन कुमार साह (22 वर्ष) के रूप में हुई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे के आसपास एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद उसके शव को बहियार में फेंक दिया गया. आसपास के लोगों ने जब शव को देखा तो हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान नवटोलिया-मैनमा गांव के श्याम साह के पुत्र ललन कुमार साह (22 वर्ष) के रूप में हुई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, गांव में जितनी मुंह उतनी बातें कही जा रही हैं.
सूचना मिलने के बाद मौके पर अमरपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं कुछ लोगों से पूछताछ भी की. इसके बाद शव को कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि मृतक ललन कुमार साह का एक महिला से संबंध था. पत्नी को गैर मर्द के साथ देखकर उसके पति आपा खो बैठा. शुक्रवार की सुबह छह बजे के आसपास उसने चाकू से गोदकर पत्नी के आशिक की हत्या कर दी. वहीं, हत्या करने के बाद शव को बहियार में फेंक दिया गया.