
Bihar News: पटना सिटी में नमकीन की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलीं, बिजली का तार भी टूटकर गिरा
ABP News
पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र की यह घटना है. फैक्ट्री मालिक के अनुसार करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है. दमकल की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पटनाः बुधवार की सुबह पटना साहिब ओवरब्रिज पुल के पास नमकीन की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र का यह इलाका है. फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग की लपटें तेज हो गईं और देखते ही देखते फैक्ट्री जलकर राख हो गई. इस घटना में फैक्ट्री मालिक के अनुसार करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मॉर्निंग वॉक के दौरान युवकों ने देखा
More Related News