![Bihar News: पटना में विकास कार्य देखने निकले CM नीतीश कुमार, शाम में लेजर शो का लिया आनंद, देखें VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/05/5052d0e33493e3fd9f0d9d95f34959b4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar News: पटना में विकास कार्य देखने निकले CM नीतीश कुमार, शाम में लेजर शो का लिया आनंद, देखें VIDEO
ABP News
शनिवार को पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत मंदिरी नाला के विकास कार्य योजना का सीएम ने शिलान्यास किया था. आज रविवार को देखने निकले थे. इस दौरान अधिकारियों को निर्देश भी दिया.
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) रविवार को शहर में विकास कार्य का जायजा लेने के लिए निकले. होटल पाटलिपुत्र अशोका के बगल के रास्ते से होते हुए मजार के पास से नेहरु पथ होते हुए मंदिरी नाले के क्षेत्र का भ्रमण किया. मंदिरी के ड्रेनेज पंपिंग प्लांट का निरीक्षण कर नाले पर होने वाले सड़क निर्माण कार्य के बारे में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर से जानकारी ली. शनिवार को ही पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत मंदिरी नाला के विकास कार्य योजना का सीएम ने शिलान्यास किया था. दिन में भ्रमण के बाद शाम में अदालतगंज पहुंचे फव्वारे और लेजर शो का आनंद लिया.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गंगा नदी में शहर का गंदा पानी ना जाए इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें. मंदिरी नाले के पानी को ट्रीटेड कर पाइप के माध्यम से शहर के बाहर सिंचाई कार्य के लिए उपयोग में लाया जाए. इसपर नगर विकास एवं आवास विभाग, जल संसाधन विभाग के साथ मिलकर तेजी से काम करें.