Bihar News: नीतीश कुमार से BJP ने कहा- टाइट करें व्यवस्था, नहीं तो बदलना पड़ जाएगा बिहटा का नाम
ABP News
राजधानी पटना से सटे बिहटा के किशुनपुर में कुछ दिनों पहले सोए अवस्था में तीन लोगों पर हमला किया गया था जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई थी. पीड़ित परिवार से ही मिलने के लिए निखिल आनंद किशुनपुर गए थे.
पटनाः बीजेपी (BJP) ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद (Nikhil Anand BJP) ने बुधवार को बिहटा में किशुनपुर हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. कुछ दिनों पहले किशुनपुर के प्रदीप कुमार और राहुल कुमार की नृशंस हत्या कर दी गई थी जबकि तीसरा शख्स अजित कुमार की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस दौरान निखिल आनंद ने कहा कि किशुनपुर की यह घटना सामान्य नहीं है, बल्कि नरसंहार की तरह है. इस पूरी घटना के पीछे कोई मास्टरमाइंड है जिसके इशारे पर तीन सोए हुए लोगों के साथ इस तरह किया गया. निखिल आनंद ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले और इसकी साजिश में शामिल लोगों का चेहरा जल्द बेनकाब होना चाहिए. कहा कि पुलिस-प्रशासन सख्ती से जांच करे और पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाए.More Related News