
Bihar News: नीतीश कुमार ने आज होने वाली उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक से पहले दो टूक कहा- शराबबंदी कानून नहीं होगा वापस
ABP News
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करने वाले हैं. वीडियो कॉन्फ़्रेन्स के ज़रिए सभी जिलों के डीएम, एसपी समेत सचिव और प्रभारी मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शराबबंदी को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. जानकारी के मुताबिक नीतीश आज सुबह 11.30 बजे वीडियो कॉन्फ़्रेन्स के ज़रिए सभी जिलों के डीएम, एसपी समेत सचिव और प्रभारी मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
वहीं बीते दिन नीतीश ने स्पष्ट कर दिया कि सरकार शराबबंदी कानून किसी भी हाल में वापस नहीं लेने वाली है. नीतीश ने कहा कि शराबबंदी करने के बाद से कुछ लोग मेरे ख़िलाफ़ हो गए हैं लेकिन हमने हमेशा लोगों की और महिलाओं की बात सुनी. लोग यह भूल गए हैं कि यह सर्वसम्मति से लागू हुआ है, इसमें किसी पार्टी का विरोध था क्या? सत्ता और विपक्ष दोनों की सहमति से लागू हुआ है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी लागू करने के लिए जो भी जरूरत है, किया जाएगा.