![Bihar News: नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार गंगा चौधरी, कभी मुख्यमंत्री भी इनके नहीं पहुंचने से रोक देते थे कार्यक्रम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/39141f2ff398f034202babf9396a2efe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar News: नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार गंगा चौधरी, कभी मुख्यमंत्री भी इनके नहीं पहुंचने से रोक देते थे कार्यक्रम
ABP News
गंगा चौधरी बीती रात बाथरूम में गिर की गए थे, जिसके फौरन बाद उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया.हालांकि, अस्पताल ले जाने के दौरान ही उनकी मौत हो गई.
पूर्णिया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र जब भी पूर्णिया या आसपास के इलाके में आते थे, तब कांग्रेस का एक ऐसा योद्धा था, जिसके इंतेजार में कार्यक्रम तक को रोक दिया जाता था. जब तक वो मंच पर नहीं पहुंचते, कार्यक्रम शुरू नहीं होता था. इस शख्स का नाम था गंगा चौधरी, जिन्होंने बाद में कांग्रेस से नाता तोड़ कर पत्रकारिता जगत में अपना कदम रखा और कहलाए पत्रकारिता का पितामाह.
पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
More Related News