Bihar News: दवा लाने जा रहे पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने रौंदा, पिता की मौके पर मौत
ABP News
एक जनवरी की रात गौरी राम अपने पुत्र कुंदन के साथ महुआ बाजार में दवा लाने जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन साइकिल सवार दोनों को कुचलते हुए फरार हो गया.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया. इस हादसे में पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के महुआ गांव के पास हुआ. मृतक 45 वर्षीय गौरी राम बताया गया, जो महुआ गांव के टिमल राम का बेटा था. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
दवा लेने जा रहे थे दोनों
More Related News