
Bihar News: दरभंगा AIIMS के जन शिलान्यास की हो रही तैयारी, सरकार के खिलाफ जताई गई नाराजगी
ABP News
Darbhanga AIIMS: 8 सितंबर को जन शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया है जिसमें हजारों मिथिलावासी भाग लेंगे. धरातल पर काम नहीं होने से मिथिलांचल के लोगों में सरकार के खिलाफ इससे गुस्सा है.
दरभंगाः मिथिलांचल में बहुप्रतीक्षित एम्स (AIIMS) की सरकार द्वारा आधिकारिक शिलान्यास नहीं होने के बाद मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ओर से आठ सितंबर को होने वाले जन शिलान्यास की तैयारी हो रही है. एम्स की स्वीकृति के लगभग एक साल बाद भी अब तक सरकार द्वारा शिलान्यास नहीं किए जाने से मिथिला स्टूडेंट यूनियन (Mithila Student Union) ने इस मुहिम का शुरुआत की है. एमएसयू के कार्यकर्ता ईंट का संग्रह कर रहे हैं और आम जन से आर्थिक सहयोग भी ले रहे हैं. इस संबंध में एमएसयू के अनुप मैथिल ने बताया कि बिहार सरकार को दरभंगा एम्स की घोषणा करने में तीन साल लग गया और बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोट बैंक के लिए मंजूरी दी गई, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से न तो शिलान्यास किया गया और ना ही धरातल पर कोई काम शुरू हुआ है. इसकी वजह से मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा आम जन के सहयोग से आठ सितंबर को जन शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया है जिसमें हजारों मिथिलावासी भाग लेंगे.More Related News