
Bihar News: जीतन राम मांझी के आवास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, लगातार दे रहे विवादित बयान, छावनी में तब्दील हुआ इलाका
ABP News
आवास के आगे अतिरिक्त 17 डंडा पार्टी की टीम तैनात की गई है. किसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है. अपमानजनक शब्दों के बाद आक्रोश है.
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के ब्राह्मण विरोधी बयान ने राज्य की सियासत गरमा दी है. पूरे राज्य में कई जगहों पर मांझी के खिलाफ धरना प्रदर्शन और पुतला फूंकने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. वहीं बुधवार को कुछ ब्राह्मण संगठनों ने मांझी के पटना स्थित आवास पर प्रदर्शन और पूजा पाठ करने की घोषणा की थी. इसे देखते हुए बिहार पुलिस ने मांझी के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
मांझी के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है. आवास के आगे अतिरिक्त 17 डंडा पार्टी की टीम तैनात की गई है. घर के आगे का पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आसपास बैरिकेडिंग की गई है. स्थानीय थाने के बड़े अधिकारी खुद पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.