Bihar News: जहानाबाद में दो ट्रक शराब जब्त, करोड़ में आंकी गई कीमत, शक ना हो इसलिए बोरे के नीचे छुपाई थी
ABP News
पटना मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद डीआईयू और टाउन थाने की पुलिस के सहयोग से शराब जब्त कर ली गई. दोनों ट्रक के चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जहानाबादः बिहार में तस्कर शराब का धंधा करने और यहां बड़ी खेप लाने के लिए हर दिन तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. ताजा मामला जहानाबाद का है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पटना मद्य निषेध विभाग की टीम, डीआईयू और टाउन थाने की पुलिस ने धान के भूसे लदे दो ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब्त की है. टीम ने मौके पर दोनों ट्रक के चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पटना मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से दो ट्रक शराब की खेप जहानाबाद से गुजरने वाली है. इसके बाद पटना मद्य निषेध विभाग की टीम, डीआईयू और नगर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को थाना के समीप एनएच-83 पर वाहन चेकिंग कर दोनों ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक चालकों से जब पूछताछ की गई तो बताया कि ट्रक में चावल के भूसे हैं. पुलिस ने भूसे के बोरे को हटाया तो विदेशी शराब के कार्टन रखे हुए थे. जब गिनती की गई तो शराब के 1,098 कार्टन ट्रक से मिले.