Bihar News: जहरीली शराब से मौत मामले में तीन SHO समेत 10 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, 18 गिरफ्तार
ABP News
गोपालगंज के महम्मदपुर में कथित रूप से जहरीली शराब का सेवन करने से 11 लोगों की मौत हुई है. वहीं, चार इलाजरत हैं. इस संबंध में महम्मदपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
पटना: बिहार में कथित जहरीली शराब के सेवन से मौत मामले में कुल 10 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. इन 10 पुलिस जवानों में तीन थानाध्यक्ष भी शामिल हैं. वहीं, अब तक कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इस बात की जानकारी बिहार पुलिस मुख्यालय ने दी है. मुख्यालय की ओर से मिली जानकारी अनुसार मुजफ्फरपुर के सरैया थाना के रूपौली में जहरीली शराब के सेवन से सात लोगों की मौत हुई है. इस संबंध में सरैया थाना में अलग-अलग तीन काण्ड सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दर्ज किए गए हैं. वहीं, इस मामले में कुल 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
इधर, अवैध शराब की बिक्री/सेवन की रोक-थाम और आसूचना संकलन में विफल रहने और कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार यादव और प्रभारी थानाध्यक्ष मो. कलामुदीन सहित चार चौकीदारों को निलंबित किया गया है.