Bihar News: जमीन विवाद में दबंगों ने चार लोगों को जलाया था जिंदा, अब जांच के लिए पहुंची FSL की टीम
ABP News
अधिकारी ने बताया कि आग तो लगी है, लेकिन किस ज्वलनशील पदार्थ का आग लगाने में इस्तेमाल किया गया, यह फिलहाल पता नहीं चल रहा है. वैज्ञानिक तरीके से लैब में जांच करने के बाद ही इसका सही पता चल पाएगा.
दरभंगा: बिहार के दरभंगा में 10 फरवरी को जमीन विवाद में चार लोगों को जिंदा जलाने का मामला सामने आया था. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक उसके हाथ खाली हैं. इधर, मामले जांच के लिए एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. टीम ने मौके पर से जले कपड़े के लिए सेम्पल इकट्ठा किए. वहीं, ज्वलनशील पदार्थ का पता करने की कोशिश हो रही है.
दो लोगों की हालत नाजुक
More Related News