
Bihar News: जमीन विवाद के निपटारे के लिए कराया जाएगा स्पेशल सर्वे, CM नीतीश ने कहा- सर्वे के बाद लोगों का होगा कल्याण
ABP News
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पेशल सर्वे कार्य के दौरान जो फाइनल ड्राफ्ट बनेगा उसका मुख्यालय से और जिलाधिकारी के स्तर से भी मॉनिटरिंग कर चेक करा लें, ताकि कहीं कोई गलती न रह जाए.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को राजधानी पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा, " जनता के दरबार में मुख्यमंत्री" कार्यक्रम की शुरुआत जब साल 2006 में की गई तो उसमें ज्यादातर भूमि विवाद से जुड़े मामले आते थे. इस पर विचार विमर्श किया और कानून बनाया गया. भूमि विवाद की समस्याओं के समाधान के लिए कई कदम उठाए गए हैं.उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत से ज्यादा क्राइम भूमि विवाद के कारण होते हैं.
स्पेशल सर्वे से लोगों का होगा कल्याण
More Related News