
Bihar News: जज पिटाई मामले में सामने आया पुलिस का पक्ष, BPA अध्यक्ष ने कहा- ADJ ने पहले छोड़ा था हाथ, जवानों को दी थी गाली
ABP News
बीपीए अध्यक्ष के अनुसार, ' गाली-गलौज का विरोध करने पर जज ने थानाध्यक्ष पर हाथ चला दिया, जिस पर थानाध्यक्ष ने भी उनके साथ बचाव में हाथापाई की. हल्ला सुनकर कई वकील जमा हो गए और दोनों के साथ मारपीट की.'
पटना: एडीजे अविनाश कुमार (ADJ Avinash Kumar) की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में पटना हाईकोर्ट में 29 नवंबर को सुनवाई होनी है. इस बाबत कोर्ट ने मुख्य सचिव समेत चार अधिकारियों को नोटिस भेजा है और सुनवाई के दौरान कोर्ट में उपस्थित रहने को कहा है. इधर, इस मामले में पुलिस का पक्ष भी सामने आया है. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने इस मामले में दोनों पुलिसकर्मियों जिस पर जज अविनाश कुमार के साथ मारपीट करने का आरोप है का पक्ष रखा है.
पहले एडीजे ने की मारपीट और गाली-गलौज
More Related News