![Bihar News: घूसखोर राजस्व कर्मी को निगरानी की टीम ने दबोचा, सहयोगी को भी किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/3f32a7c194c6aaa5317cba73f60b5364_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar News: घूसखोर राजस्व कर्मी को निगरानी की टीम ने दबोचा, सहयोगी को भी किया गिरफ्तार
ABP News
निगरानी की टीम ने बताया कि राजस्व कर्मचारी ने सहयोगी को अपने नीजि सचिव के रूप में रखा था. उसी के मार्फत पैसे की डीलींग होती थी. ऐसे में टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया है.
बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में शुक्रवार को घूसखोर राजस्व कर्मी पर प्रशासन का डंडा चला. मामला बेतिया के चनपटिया का है, जहां निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते एक राजस्व कर्मचारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. चनपटिया प्रखंड परिसर से टीम ने जगदीश राम को उसके एक सहयोगी अमन सिंह के साथ गिरफ्तार किया है, जो दाखिल खारिज कराने के नाम पर रिश्वत ले रहा था. बताया जा रहा है कि निगरानी की टीम द्वारा पकड़े जाने के बाद वे टीम के साथ आने से आनकानी कर रहे थे, जिसके बाद टीम ने किसी तरह दोनों को गाड़ी में बैठाया.
इस काम के लिए मांगी थी रिश्वत
More Related News