Bihar News: ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता को बनाया बंधक, विभागीय कार्य से पहुंचा था गांव
ABP News
ग्रामीणों को यह डर सता रहा है कि कहीं नदी की धारा में परिवर्तन करने से फिर एक बार उनका गांव बाढ़ की चपेट में ना आ जाए.इसी डर की वजह से उन्होंने कनीय अभियंता को बंदक बनाया और विरोध कर काम रुकवा दिया.
बगहा: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में ग्रामीणों द्वारा जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. दरअसल, सोमवार को बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल शाखा के कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार पायलट चैनल की नापी और नजरी नक्शा बनाने के लिए बगहा के पिपरासी के लेदीहरवा दियारा में मजदूरों के साथ पहुंचे थे. पहुंचने के बाद उन्होंने नदी की धार का जायजा लिया. इसके बाद जैसे ही मजदूरों के सहयोग से मापी करना शुरू किया, वैसे ही 24-25 लोग लाठी डंडा के साथ मौके पर पहुंचे.
विधायक को दी सूचना
More Related News