![Bihar News: गोपालगंज में हुई मौतों के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहंचे चिराग पासवान, नीतीश कुमार से की ये मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/149d24a8591134f62dee66e0c4a8954a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar News: गोपालगंज में हुई मौतों के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहंचे चिराग पासवान, नीतीश कुमार से की ये मांग
ABP News
MP Chirag Paswan: चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश सरकार को शराबबंदी कानून को धरातल पर उतारना होगा. एक भी ऐसे अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई जिनके वजह से यह कांड हुआ है.
गोपालगंजः बिहार के में हुए महम्मदपुर जहारीली शराबकांड में राजनीतिक सियासत तेज हो गई है. महम्मदपुर में शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान (Chirag Paswan) पहुंचे. चिराग पासवान ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा. चिराग पासवान ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि जो शराब पी रहा है वही दोषी है. बताइए कि ये जहरीली शराब आई कहां से? पहले उन दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए जिनकी वजह से यह कांड हुआ है.
चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश सरकार को शराबबंदी कानून को धरातल पर उतारना होगा. जिस तरह से शराब की बिक्री हो रही है. होम डिलेवरी की जा रही है. इसकी रोकथाम की जिम्मेदारी सरकार और उनके प्रशासन की है. एक भी ऐसे अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई जिनके वजह से यह कांड हुआ है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कम से कम 25 लाख रुपये का मुआवजा और मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देनी चाहिए.