
Bihar News: गोपालगंज के डीएम ने कहा- महम्मदपुर शराबकांड में लिप्त धंधेबाजों की नीलाम होगी संपत्ति, उठाया गया बड़ा कदम
ABP News
डीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन ने शुरू कर दी नीलामी की तैयारी.महम्मदपुर में शराबकांड के बाद दो मकानों को किया गया है सील.
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में हुए महम्मदपुर जहरीली शराबकांड में लिप्त धंधेबाजों की संपत्ति नीलाम करने की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. गोपालगंज के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के आदेश पर प्रशासन ने महम्मदपुर में रामानंद राम और मृतक मुकेश राम का मकान सील किया है. पुलिस की छापेमारी में दोनों के मकान से शराब की पाउच मिली थी. डीएम ने बताया कि महम्मदपुर कांड में किसी भी शराब धंधेबाज को बख्शा नहीं जाएगा. डीएम ने एसपी के साथ रविवार को भी महम्मदपुर में जाकर घटना की जांच की.
बीमार लोगों की कराई जा रही है स्क्रीनिंग
More Related News