Bihar News: गोपालगंज के चार गांवों में डायरिया का कहर, 18 लोग बीमार, तीन गोरखपुर रेफर
ABP News
इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो का कहना है कि मौसम की वजह से ऐसा हुआ होगा. डॉक्टरों की टीम बीमार लोगों का इलाज कर रही है. ओआरएस पाउडर वितरण किया गया है.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के विजयीपुर प्रखंड के चार गांवों में डायरिया के कहर से 18 लोग बीमार हो गए हैं. पंचायत चुनाव के मतदान के दूसरे दिन बीमार हुए सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है. जगदीशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया संजय साह ने बताया कि बीमार सभी लोगों का इलाज विजयीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है.
डॉक्टरों की टीम भर्ती मरीजों को स्लाइन चढ़ाकर दवा दे रही है. वहीं, एक महिला सहित तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. पीड़ित मरीज ओमप्रकाश ने बताया कि तीन दिन पहले गांव के डेढ़ दर्जन लोग रात्रि में सामान्य रूप से खाना खाकर सोये, लेकिन अर्धरात्रि के बाद दस्त शुरू हो गया. सुबह पता चला कि गांव के अन्य लोगों को भी यही बीमारी है.