![Bihar News: कोर्ट के बाहर सेटल नहीं किया मामला तो बिफरे ASI, देर रात घर में घुसकर की शख्स की पिटाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/22/54acf9478cad3c5c4de6f6a1efb61b33_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar News: कोर्ट के बाहर सेटल नहीं किया मामला तो बिफरे ASI, देर रात घर में घुसकर की शख्स की पिटाई
ABP News
पीड़ित का आरोप है कि एएसआई शिवपूजन कुमार द्वारा थाना से ही केस रफादफा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. वहीं इसके एवज में रुपए की मांग की जा रही थी.
सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में पुलिस द्वारा दो लोगों की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. पुलिस की पिटाई से दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, ऐसे में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी घटना 17 सितंबर के देर रात की है. घायल व्यक्ति का नाम जयप्रकाश भगत और गीरेंद्र भगत है, जो सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
एएसआई को सौंपी गई थी जिम्मेदारी
More Related News