![Bihar News: कोचिंग से लौट रहे छात्र की हत्या, अपराधियों ने ऑटो से बाहर खींच कर मारी गोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/f9795b3c4a52d753312d43b608e872ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar News: कोचिंग से लौट रहे छात्र की हत्या, अपराधियों ने ऑटो से बाहर खींच कर मारी गोली
ABP News
प्रदर्शन के कई घंटे बाद बाढ़ एएसपी अरविंद मौके पर पहुंचे और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. मृतक गोलू अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था.
पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बाढ़ में सोमवार को अपराधियों ने इंटर के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी अनुसार रोज की तरह छात्र आज भी कोचिंग में पढ़ाई कर ऑटो से घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने ऑटो से बाहर खींचकर कर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना बाढ़ थाना क्षेत्र के अचुआरा गांव के ब्रह्मा स्थान के पास एनएच-31 की है. मृतक की पहचान 16 साल के गोलू कुमार के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि गोलू इंटर में पढ़ रहा था और वह प्रत्येक दिन बाढ़ के चर्च रोड स्थित कोचिंग संस्थान में पढ़ने जाया करता था. इसी क्रम में आज जब वो पढ़कर वापस आ रहा था तो पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी.More Related News