Bihar News: केस 'मैनेज' करने के नाम पर घूस ले रहा था दारोगा, निगरानी की टीम ने रंगे हाथ दबोचा
ABP News
डीएसपी ने बताया कि अहियापुर थाने में पदस्थापित दारोगा सदरे आलम दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए हैं. शिकायत मिली थी कि उन्होंने केस को मैनेज करने के नाम पर रिश्वत की मांग की है.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार को निगरानी की टीम ने घूसखोर दारोगा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दारोगा की पहचान सदरे आलम के रूप में की गई है, जो जिले के अहियापुर थाना में तैनात था. जानकारी अनुसार दारोगा केस मैनेज करने के नाम पर एक शख्स से 10 हजार रुपये घूस ले रहा था. इसी दौरान पटना से मुजफ्फरपुर पहुंची निगरानी की टीम ने उसे दबोच लिया और अपने साथ पटना लेकर चली गई.
टीम को मिली थी शिकायत
More Related News