Bihar News: कल से पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना, आंदोलन से पहले शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने क्या कहा?
ABP News
प्रारंभिक शिक्षकों के 90,762 पदों पर छठे चरण की नियोजन प्रक्रिया 2019 में शुरू हुई थी. नियुक्ति पत्र में लगातार हो रही देरी पर फिर से अभ्यर्थी आंदोलन के मूड में हैं.
पटनाः प्रारंभिक शिक्षक नियोजन अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में सोमवार से धरना देने की तैयारी कर रहे हैं. बिहार में 90 हजार प्राथमिक शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया चल रही है. इधर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chaudhary) ने अपील की है कि अभ्यर्थियों को आंदोलन करने की जरूरत नहीं है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि नए साल से पहले ही सारी प्रक्रिया पूरी हो जाए. हम तो जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र देने के पक्षधर हैं. चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फिर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी. बीच में ही हमलोगों ने इसे कराने के लिए चुनाव आयोग से इजाजत मांगी थी, लेकिन इजाजत नहीं मिली.
आंदोलन के मूड में अभ्यर्थी