
Bihar News: कंपनी की लापरवाही ने ली मजदूर की जान, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, कहा- कोर्ट जाएंगे
ABP News
मृतक की पत्नी ने बताया कि कंपनी की लापरवाही से उसके पति की मौत हुई. उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे कंपनी पर केस करेंगे. घर में कमाने वाला कोई अन्य सदस्य नहीं है. मृतक इकलौता कमाने वाला शख्स था.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में शुक्रवार को काम के दौरान मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी गांव स्थित सोना सती ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की है, जहां मजदूर की तीन मंजिला इमारत से गिरकर मौत हो गई. वहीं, मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने कंपनी के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. मृतक मजदूर बैकुंठपुर के सोनवलिया गांव निवासी 35 वर्षीय राजदेव राय बताया गया.
वेल्डिंग करने चढ़ा था मजदूर
More Related News