
Bihar News: ट्रेन से कटकर युवक-युवती ने दी जान, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की चर्चा, जांच में जुटी पुलिस
ABP News
एसपी ने बताया कि फिलहाल दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और उसे थाने में ही रखा गया है. युवक-युवती कहां के हैं इसकी जानकारी के लिए आस पास के थानों से पूछताछ की जा रही है.
औरंगाबाद: प्रदेश के औरंगाबाद जिले में जम्होर थाना पुलिस ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और गया रेलखंड के बीच युवक-युवती के शव को बरामद किया है. शव जम्होर थाना क्षेत्र के कुरहमा गांव से पश्चिम रेलवे ट्रैक पर बरामद किया गया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. युवक और युवती कहां के हैं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो सकी है. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला मानकर चल रही है. दोनों कहां के हैं, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
एसपी ने कही ये बात घटना की जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जम्होर थानाध्यक्ष संजय कुमार को मंगलवार की देर शाम कुरहमा गांव के ग्रामीणों द्वारा रेलवे ट्रैक पर एक युवक एवं युवती के क्षत विक्षत शव होने की जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे और आस पास के ग्रामीणों को शव के शिनाख्त के लिए बुलाया. लेकिन किसी ग्रामीण द्वारा दोनों की पहचान नहीं की जा सकी.