
Bihar MLC Elections 2022: उम्मीदवारों का एलान कर 'फंसी' RJD, मांझी ने कसा तंज- सिर्फ मालदारों का विकास क्यों
ABP News
जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा, ' आरजेडी ने 21 विधान परिषद सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा. ना कोई महिला, ना कोई दलित सिर्फ एक मुसलमान. वोट चाहिए सबका, विकास सिर्फ मालदारों का?'
पटना: बिहार में इसी साल विधान परिषद (Bihar MLC Elections 2022) के 24 सीटों के लिए चुनाव होना है. चुनाव को लेकर जहां एनडीए (Bihar NDA) में सीटों का फॉर्मूला तय हो गया है. वहीं, आरजेडी (RJD) ने भी कांग्रेस (Congress) से अलग चुनाव लड़ने का एलान करने के बाद रविवार को 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. हालांकि, उम्मीदवारों की घोषणा के बाद पार्टी विवाद में घिर गई है. राज्य के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने पार्टी पर सवाल उठाए हैं. वहीं, केवल पैसे वालों का विकास करने का आरोप लगाया है.
मांझी ने ट्वीट कर कही ये बात
More Related News