
Bihar Lockdown Restrictions: दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव, अब शादियों में 20 लोग ही हो सकेंगे शामिल
ABP News
बिहार में लॉकडाउन लगाया गया उसके कुछ ही दिनों के बाद बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है. इसको देखते हुए 16 से 25 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. वहीं, तारीख बढ़ाने के साथ ही कुछ नियमों में बदलाव भी किए गए हैं.
पटनाः बिहार में लगे लॉकडाउन को अब 25 मई तक बढ़ा दिया गया है. गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सहयोगी मंत्री और पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई. बिहार में लगे लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव भी दिख रहा है. इसलिए बिहार में अगले 10 दिनों तक यानी 16 से 25 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही अब फिर से कुछ नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं. दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किए गए हैं. वहीं, अब शादियों में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. मरीज के अटेंडेंट के लिए खुलेगा सामुदायिक किचनMore Related News