Bihar Lockdown: बेवजह बाहर घूम रहे युवकों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां, घर में रहने की दी चेतावनी
ABP News
रोज की तरह गुरुवार को भी लॉकडाउन का अनुपालन कराने को पुलिस सड़क पर उतरी. इस दौरान जिले के बैरगनिया में पुलिस ने छह युवकों को बेवजह घर से बाहर घूमते पाया. ऐसे में पुलिस ने उन्हें दंडित किया और बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी.
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में अबतक 8159 लोग संक्रमित हो चुके है. फिलहाल 1079 कोरोना संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगाया गया है. बावजूद इसके लोग बेवजह सड़क पर घूम रहे हैं. ऐसे में रोज की तरह गुरुवार को भी लॉकडाउन का अनुपालन कराने को पुलिस सड़क पर उतरी. इस दौरान जिले के बैरगनिया में पुलिस ने छह युवकों को बेवजह घर से बाहर घूमते पाया. ऐसे में पुलिस ने उन्हें दंडित किया और बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी.More Related News