Bihar Lockdown: खरीदारी के लिए निकल रहे हैं तो जान लें कौन सी दुकानें कब खुलेंगी, यहां देखें लिस्ट
ABP News
करीब एक महीने के बाद कई ऐसी दुकानें हैं जो खुलने जी रही हैं. जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं. इनमें अलग-अलग दिन अलग-अलग दुकानों को खोलने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. बाहर जाने से पहले यह जरूर जान लें कि आज वह दुकान खुलेगी या नहीं.
पटनाः करीब एक महीने के बाद जाकर बुधवार से कई दुकानों को खोलने की अनुमति मिल गई है. सैलून, बर्तन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, खेलकूद आदि की दुकानें अब सुबह के छह बजे से लेकर दोपहर के दो बजे तक खुल सकेंगी. हालांकि यह दो से आठ जून तक ही प्रभावी होगा. इसके बाद के निर्णय आगे देखे जाएंगे. इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है. जिलाधिकारी ने बकायदा एक लिस्ट जारी कर दी है कि किस दिन कौन सी दुकानें खोलनी हैं. अगर आप घर से अब खरीदारी के लिए निकल रहें हैं तो यह देखकर निकलें कि वह दिन आज खुलेगी या नहीं. वहीं दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि शारीरिक दूरी और सैनिटाइजर को रखना आनिवार्य है. इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. आवश्यक सेवाओं और ई-पास वाले वाहलों को परिचालन की अनुमति दी गई है. निजी कार्यालय, मार्केट कॉम्प्लेक्स या मॉल बंद रहेंगी अभी.More Related News