
Bihar Lockdown: कैमूर में नौ दुकानों को किया गया सील, नियमों का उल्लंघन कर बेच रहे थे सामान
ABP News
कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों का पालन सभी को करना है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया गया है. इस अवधि में सुबह 7 से 11 बजे तक जरूरी सामानों के ही दुकानों को खोलने की छूट दी गई है.
कैमूर: बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लागू है. जरूरी सामान की दुकानों को केवल सुबह सात से 11 बजे तक ही खोलने की अनुमति है. नियमों का पालन कराने में पुलिस जुटी हुई है. इसी क्रम में रविवार को बिहार के कैमूर जिले में पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन कर दुकान खोलने वाले नौ दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने उनकी दुकानों को सील कर दिया और साथ ही उन्हें कड़े शब्दों में चेतावनी दी. शटर आधी खोलकर ग्राहकों को दे रहे सामानMore Related News