![Bihar Lockdown: अंडा, मछली व मांस ढोने वाली गाड़ियों के परिचालन को छूट, इन चीजों के लिए भी मिली राहत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/2f9a9647e09b2665a15d18b1eba861d9_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Lockdown: अंडा, मछली व मांस ढोने वाली गाड़ियों के परिचालन को छूट, इन चीजों के लिए भी मिली राहत
ABP News
लॉकडाउन के दौरान पशुओं से जुड़ी गतिविधियों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है.लगातार शिकायत मिल रही थी जिसके बाद इस दिशा में सरकार ने कदम उठाया है.
पटना: बिहार सरकार ने लॉकडाउन के दौरान निजी व सरकारी पशु चिकित्सालय व क्लिनिक खोलने का आदेश जारी कर दिया है. वहीं, मछली, मुर्गा, मांस और अंडे की बिक्री में लॉकडाउन को लेकर दी गई छूट संबंधित समय सीमा में होगी. पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है. मुकेश सहनी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पशुओं से जुड़ी गतिविधियों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है. पशुओं की दवा की दुकान, कृत्रिम गर्भाधान केंद्र भी खुले रहेंगे. पशु चिकित्साधिकारी एवं पशु सेवा से जुड़े अन्य कर्मचारी आदि को राज्य के अंदर और दूसरे राज्य में आने-जाने पर कोई रोक नहीं होगी. इसके साथ ही पालतु पशुओं और पक्षियों की जरूरत के सामान (उपकरण सामग्री) की आपूर्ति भी जारी रहेगी. संबंधित दुकानें भी खुली रहेंगी. पशुओं के चारा से जुड़े वाहनों पर भी किसी तरह की रोक नहीं होगी. सरकार को लगातार शिकायत मिल रही थी कि आवागमन में परेशानी हो रही है जिसके बाद यह कदम उठाया गया है.More Related News