![Bihar Lightning: बांका में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, 2 बच्चे हुए जख्मी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/20/75668ab81cec40f22279d72faa916666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Lightning: बांका में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, 2 बच्चे हुए जख्मी
ABP News
बांका जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से हुआ हादसा. मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से दिया जाएगा मुआवजा.
बांका: जिले में तेज गरज के साथ हो रही मूसलाधार के बीच मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से अमरपुर, धोरैया और पंजवारा थाना क्षेत्र में चार लोगों की मौत हो गई. वज्रपात की घटना में दो बच्चे जख्मी भी हो गए हैं. चारों शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. पहली घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव की है. यहां उत्तर रामजनियां पोखर के समीप मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से आनंदी मंडल (65 वर्ष) और सन्नी तांती (13 वर्ष) की मौत हो गई. आनंदी मंडल डुमरिया गांव के वार्ड सदस्य राजकुमार मंडल का पिता था, जबकि सन्नी तांती मूलरूप से शंभूगंज के केहनीचक गांव के प्रमोद तांती का पुत्र था. बचपन में मां की मौत हो जाने के बाद से ही वह अपने नाना मुशहरू तांती के यहां रह रहा था.More Related News