Bihar Health System: मालवाहक वाहन बना एंबुलेंस, मरीजों के बजाय ढोया जा रहा है सामान
ABP News
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने 21 मई, 2021 को जिले के सिविल सर्जन और डीएम को पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी. इसके बाबजूद अब कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
गया: 'इमरजेंसी के वक्त मरीजों को ढोने वाली गाड़ी को एंबुलेंस कहते हैं.' एंबुलेंस के संबंध में सबको यही पता है. लेकिन बिहार के गया में ये परिभाषा बदल गई है. यहां एंबुलेंस को मालवाहक वाहन बना दिया गया है, जिसका उपयोग जय प्रकाश नारायण अस्पताल स्थित सेंट्रल दवा स्टोर से दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि सामग्रियों को ढोने के लिए किया जाता है. जिले के अमूमन सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस का यही हाल है. एजेंसी मालिक ने की थी शिकायतMore Related News