
Bihar Health System: नहीं रुक रहा वैक्सीन लिए बिना सर्टिफिकेट जारी होने का मामला, फिर सामने आई गलती
ABP News
सिवान के जीरादेई प्रखंड की बढ़ेया पंचायत के भैसाखाल के रहने वाले 61 वर्षीय भूपेंद्र सिंह ने ढाई महीने पहले वैक्सीन की पहली डोज ली थी. दूसरी डोज लेने के लिए नंबर लगाया था.
सिवानः वैक्सीन लिए बिना सर्टिफिकेट जारी होने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार इस सिस्टम को ठीक करने का स्वास्थ्य विभाग दावा करता है इसके बावजूद सच्चाई क्या है वह सामने है. ताजा मामला बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह जिले सिवान का है, जहां कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लिए बिना ही एक वृद्ध को सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है. हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कई जिलों से ऐसी खबरें आती रही हैं. बताया जाता है कि सिवान के जीरादेई प्रखंड की बढ़ेया पंचायत के भैसाखाल के रहने वाले 61 वर्षीय भूपेंद्र सिंह ने ढाई महीने पहले वैक्सीन की पहली डोज ली थी. दूसरी डोज के लिए उनके बेटे धर्मेंद्र सिंह ने आठ जुलाई की सुबह 10 बजे स्लॉट बुक कराया था. उन्हें वैक्सीनेशन के लिए जीरादेई मध्य विद्यायल स्थित सेंटर पर आठ जुलाई को ही दोपहर दो से चार बजे तक का समय दिया गया.More Related News