Bihar Floods: गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद डूबा दियारा क्षेत्र, प्रशासनिक मदद की राह देख रहे लोग
ABP News
गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से सहायक नदियां जैसे कर्मनाशा, ठोरा और धर्मावती नदी उफान पर हैं. उनकी वजह से भी कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. लोग जान माल की रक्षा के लिए सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं.
बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं, नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. नदी में उफान की वजह से दियारा इलाका में रहने वाले लोग बाढ़ की मार झेलने को मजबूर हैं. दियारा क्षेत्र में बसे कई गांवों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. परेशान लोग गांव से निकलकर सुरक्षित इलाकों और बक्सर-कोईलवर तटबंध पर शरण लेने को विवश हैं. बाढ़ और लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों के सामने खुद के खाने-पीने के साथ ही पशु के चारे की भी समस्या उत्पन्न हो गई है. नाव के सहारे कर रहे आवागमनMore Related News