Bihar Flood Update: बिहार के 15 जिले बाढ़ से प्रभावित, अब तक 43 लोगों की हो चुकी मौत
ABP News
बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ (NDRF) की 17 और एसडीआरएफ (SDRF) की 12 टीमें राहत एवं बचाव के लिए लगी हैं. बाढ़ से हुई फसल की क्षति का आकलन भी कराया जा रहा है.
पटनाः बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट हैं. ताजा अपडेट (Bihar Flood Update) के अनुसार आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बिहार के 15 जिलों को बाढ़ प्रभावित बताया गया है. वहीं दूसरी ओर अभी तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते गुरुवार को आपदा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, खगड़िया, सहसरसा, पटना, वैशाली, लखीसराय, भागलपुर, सारण, बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर, समस्तीपुर, पूर्णिया और सीतामढ़ी शामिल हैं. 73 प्रखंडों के अंतर्गत आने वाली 486 पंचायत आंशिक अथवा पूर्ण रूप से प्रभावित हैं. क्षेत्र में 1580 नावों का कराया जा रहा परिचालनMore Related News