
Bihar Flood: NH-30 पर चढ़ा बाढ़ का पानी, फतुहा के दो गांव ब्लॉक, जुगाड़ नाव बना सहारा
ABP News
एसडीओ ने बताया कि दोनों प्रखंडों में स्थित खराब है. डीएम को सूचना दे दी गई है. बचाव कार्य किया जा रहा है. पानी निकलने के बाद क्षति का आकलन कर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.
पटना: उत्तर बिहार के साथ-साथ बाढ़ का कहर अब पटना जिले के भी कुछ हिस्सों में देखा जा रहा है. फाल्गु नदी की सहायक नदियां जैसे लोकाईन और महतमाइन नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से पटना से सटे दनियावां प्रखंड के होरीलबीघा गांव के पास एनएच-30 ए पर डेढ़ से दो फीट बाढ़ का पानी चढ़ गया है, जिस वजह से छोटी गाड़ियों का परिचालन बन्द कर दिया गया है. हालांकि, जो इस बात को नहीं मान रहे वो पानी में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. इधर, फतुहां प्रखंड के भी कई गांवों को बाढ़ के पानी ने अपनी चपेट में ले लिया है. प्रखंड के मोमिन्दपुर पंचायत के नियाजीपुर गांव और निसिबुचक गांव का संपर्क पथ पूरी तरह बंद हो गया है. दोनों गांव की सड़क पर तेज बहाव के साथ तीन फीट के करीब पानी चढ़ चुका है. इसके बावजूद कुछ लोग जान जोखिम में डाल कर मवेशी का चारा ले जाते नजर आते हैं.More Related News