Bihar Flood: सुपौल में तटबंध टूटने से कई गावों में बाढ़ के जैसे हालात, भयावह हुई स्थिति, लोगों ने NH पर लिया शरण
ABP News
कोसी तटबंध के अंदर बने सिकरहट्टा-मझारी निम्न बांध का तटबंध टूट जाने से निर्मली सहित कई गांव डूबे.ग्रामीणों ने कहा- उच्चाधिकारियों को स्थिति से करा दिया गया था अवगत लेकिन किसी ने नहीं लिया संज्ञान.
सुपौलः कोसी तटबंध के अंदर बने सिकरहट्टा-मझारी निम्न बांध का तटबंध टूट जाने से निर्मली सहित कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इस सुरक्षा बांध के टूटने की वजह से दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी फैल चुका है. गुरुवार की देर रात करीब दो बजे ये तटबंध टूटा. इसके बाद डीएम, एसपी और विभाग के चीफ इंजीनियर कैंप कर रहे हैं. लोग एनएच-57 पर शरण लिए हुए हैं. बताया जाता है कि कई दिनों से उस जगह पर दबाव बना हुआ था लेकिन जलसंसाधन विभाग ने संज्ञान तक नहीं लिया. बांध के टूटने के बाद जलसंसाधन विभाग पर आरजेडी के पूर्व विधायक यदुवंश यादव ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग ने इसे जान बूझकर तोड़ा है ताकि काम के नाम पर लूट किया जा सके.More Related News