Bihar Flood: सरकारी मदद नहीं मिलने से नाराज बाढ़ पीड़ितों ने किया हंगामा, दौरा करने पहुंचे MLA को दी गालियां
ABP News
ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ की वजह से सड़कें ध्वस्त हो गई हैं. चारों तरफ पानी ही पानी है. गांव से बाहर जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है. जीने के लिए जरूरी सामानों की काफी दिक्कत हो गई है.
मोतिहारी: बिहार का पूर्वी चंपारण जिला हर साल की तरह इस साल भी बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है. जिले के निचले इलाके के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. लेकिन बाढ़ प्रभावित गांवों में अब तक राहत कार्य शुरू नहीं किया गया है, जिस वजह से बाढ़ पीड़ितों में आक्रोश है. इसी क्रम में ग्रामीणों ने सुगौली-रक्सौल मुख्य पथ को रविवार की शाम सुगौली प्रखंड के शुकुल पाकड़ पंचायत के चिलझपटी के समीप जाम कर दिया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नाव का परिचालन नहीं होने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. सड़क मार्ग हुए ध्वस्तMore Related News