Bihar Flood: लगातार बारिश से उफनाई गंडक, बाढ़ प्रभावित 42 गांवों का सड़क से टूटा संपर्क, पलायन शुरू
ABP News
डीएम नवल किशोर चौधरी ने कहा कि सारण तटबंध समेत सभी छरकी सुरक्षित हैं. बारिश की वजह से कहीं-कहीं से रेनकट की सूचना आ रही है, जिसे दुरुस्त किया जा रहा है. अभियंता भी तटबंध पर लगातार कैंप कर रहे हैं.
गोपालगंज: नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से गंडक नदी उफान पर है. नदी के तेजी से बढ़ते जलस्तर से कई गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं. सड़क मार्ग से मुख्यालय का संपर्क टूटने के बाद नाव से सुरक्षित स्थलों के लिए पलायन जारी है. जिले में बाढ़ प्रभावित छह प्रखंडों के करीब 42 नीचले गांवों में तेजी से बाढ़ का पानी फैल रहा है. जिले का कुचायकोट, मांझा, बरौली, सिधवलिया, बैकुंठपुर व सदर प्रखंड का दियारा इलाका बाढ़ प्रभावित माना जाता है. शनिवार की शाम से बढ़ रहे नदी के जलस्तर के कारण कई गांव का संपर्क टूट गया है. जिला प्रशासन की ओर से सरकारी नाव चलाने के अलावा प्रभावित गांव को एसडीआरएफ के हवाले किया गया है. उधर, कुचायकोट के कालामटिहनिया के छह वार्डों में पानी घरों में घुस गया है. सबसे अधिक परेशानी सदर प्रखंड के मेहंदिया, मशानथाना, खाप मकसूदपुर, जगीरी टोला, मलाही टोला, रामपुर, कटघरवा आदि गांव के लोगों की है.More Related News