Bihar Flood: मधुबनी DM ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद
ABP News
जून महीने में आए यास चक्रवात के समय से ही जिले में लगातार बारिश हो रही है. लगातार बारिश के कारण जिले भर के नदी-नाले, चौर और तालाब पूरी तरह भर गए हैं, जिस कारण जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
मधुबनी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद ये आदेश जारी किया गया है कि बाढ़ प्रभावित जिलों के डीएम भी क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इस बाबत उन्हें हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए निर्देश के अनुसार मधुबनी डीएम अमित कुमार ने शुक्रवार को जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. साथ ही उन इलाकों का भी निरीक्षण किया, जहां बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. डीएम के साथ अन्य अधिकारी रहे मौजूदMore Related News