Bihar Flood: बाढ़ पीड़ितों ने मांगी रोटी तो मिला उलटा जवाब, BJP के मंत्री ने कहा- सरकार के लिए संभव नहीं
ABP News
लोगों ने मंत्री से शिकायत की थी कि सरकार से कह कर छोटे बच्चों के लिए रोटी का इंतजाम करा दिया जाए. पटना से समस्तीपुर जाने के दौरान हाजीपुर के तेरसिया में रुके थे नित्यानंद राय.
हाजीपुरः गंगा नदी में आए बाढ़ ने हजारों लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है तो कहीं मजबूरी में लोग किसी तरह रहने को विवश हैं. हाजीपुर के राघोपुर में आई बाढ़ की वजह से हजारों लोग अपने परिवार के साथ राहत कैंप में रह रहे हैं. एनएच से सटे तेरसिया में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कैंप बनाया गया है जंहा लोगों के लिए कम्युनिटी किचेन की शुरुआत की जा चुकी है. हाजीपुर के तेरसिया में बने राहत कैंप में सोमवार को अचानक पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को लोगों ने घेर लिया और व्यवस्था को लेकर शिकायत करने लगे. लोगों की शिकायत थी कि सरकार से कह कर छोटे बच्चों के लिए रोटी का इंतजाम करा दिया जाए, लेकिन मंत्री ने कह दिया कि रोटी का इंतजाम करना सरकार के बस की बात नहीं. लोग ने मंत्री को शिकायत सुनाना शुरू किया तो उनके सुरक्षाकर्मी वीडियो बनाने से रोकते दिखे.More Related News