Bihar Flood: जलस्तर बढ़ने से दरधा और यमुना नदी में उफान, जहानाबाद शहर के निचले इलाकों में घुसा पानी
ABP News
जहानाबाद में दो दिनों से रुक-रुककर हो रही वर्षा के कारण दरधा और यमुना नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि.जाफरगंज, धनगावां सहित कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा, विभाग ने जारी कर दिया है अलर्ट.
जहानाबादः दो दिनों से रुक-रुककर हो रही वर्षा के कारण जहानाबाद की दरधा और यमुना नदी उफान पर है. शहर के बीच से बहने वाली दोनों नदियों में अचानक जलस्तर बढ़ जाने से जाफरगंज और आंबेडकर नगर सहित कई निचले मोहल्लों में पानी घुस गया है. स्थानीय निवासी मुस्ताक अहमद, ललिता देवी और शाहनवाज खातून ने बताया कि रात से ही नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है, जिससे शहर के निचले इलाके में बसे घरों में पानी घुस गया है. कई मोहल्लों का शहर से टूट गया संपर्कMore Related News